ये हैं करोड़पति महिला विधायक, गरीबों के लिए खुद बना रही मास्क

ये हैं करोड़पति महिला विधायक,  गरीबों के लिए खुद बना रही मास्क

DESK: कोरोना से लड़ने के लिए एक महिला विधायक खुद मास्क बना रही है. इसको लेकर वह कई घंटों सिलाई मशीन से कपड़े सिल और मास्क बना रही हैं. अब तक विधायक ने करीब 2 हजार जरूरतमंदों को मास्क बांट चुकी हैं. 

कांग्रेस की हैं विधायक

महिला विधायक का नाम मीना कंवर राठौड़ हैं. राजस्थान के शेरगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की विधायक हैं. लॉकडाउन के दौरान वह रोज घर में ही कई दिनों से मास्क बना रही हैं. मीना ने खुद लोगों से अपील कि है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. बिना वजह लोग बाहर नहीं निकले. इस खतरनाक कोरोना बीमार से बचे. 


अपने हाथों का बना ही मास्क बांटना चाहती हैं

मीना जेल में बंद कैदियों के बीच भी मास्क बांटने वाली है. वह केंद्रीय कारागार की सदस्य भी है. मीना चाहती तो वह बाजार से भी मास्क खरीदकर वह लोगों के बीच बांट सकती थी, लेकिन वह अपने हाथों का बना मास्क ही लोगों को बांटना चाहती है. ऐसा नहीं है कि मीना के पास पैसे की कमी है. मीना खुद करोड़पति है. होटल की मालिकिन भी हैं. फिर भी लोगों के लिए खुद मास्क बना रही हैं. बता दें कि राजस्थान में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. वहां पर दो सौ से अधिक कोरोना के मरीज है. तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.