PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी सह मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में फ़ैल रहे डेंगू पर चिंता जताई है। तेजस्वी ने ये भी कहा कि डेंगू के केस को कम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। वहीं, जांच किट की कमी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें, तेजस्वी यादव कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी सह मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ब्लड बैंक और हृदय रोग से जुड़ी केथ लेब का भी उद्घाटन किया। कटिहार के मेडिकल कॉलेज को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार और खास कर सीमांचल के इस इलाके के लिए गरीब मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एक वरदान है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नगर आयुक्त को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर साफ़-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादा डेंगू के केस आने वाले जगहों को रेड अलर्ट एरिया में तब्दील करने की बात कही गई है। साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति अवेयर भी किया जा रहा है।