ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी अरेस्ट, बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा बिहार में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बारात से पहले डीजे ट्रॉली ने 10 से अधिक महिला और बच्चों को रौंदा; हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की मौत बिहार में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बारात से पहले डीजे ट्रॉली ने 10 से अधिक महिला और बच्चों को रौंदा; हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की मौत Bihar News: बिहार के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट पर यौन शोषण के आरोप, SP ऑफिस में महिला ने काटी अपनी नस; किया भारी बवाल Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क..

मीडिया पर फिर भड़के नीतीश के खास विधायक, कहा-एक्को बयान नहीं देंगे..तुमलोगों के साथ मेरा लड़ाई हुआ है..तुमलोग गलत है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Dec 2023 04:26:38 PM IST

मीडिया पर फिर भड़के नीतीश के खास विधायक, कहा-एक्को बयान नहीं देंगे..तुमलोगों के साथ मेरा लड़ाई हुआ है..तुमलोग गलत है

- फ़ोटो

PATNA: हमेशा विवादों में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास विधायक गोपाल मंडल इस बार मीडिया पर भड़क गये। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं को मिलने के लिए बुलाया था। एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में अहम बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें शामिल होने के लिए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी एक अणे मार्ग जा रहे थे। मीडिया कर्मियों की नजर जब उन पर गई तो बाइट लेने के लिए आगे बढ़े। लेकिन गोपाल मंडल पत्रकारों को देखते ही भड़क गये। 


पत्रकारों ने जब कार में बैठे गोपाल मंडल के सामने माइक लगायी तब वो गुस्सा हो गये। गोपाल मंडल कहने लगते कि एक्को बयान नहीं देंगे.. तुमलोग गलत है.. हटो यहां से हटो..तुमलोगों से मेरा लड़ाई हुआ है.. हटाओ अरे माइक हटाओ ना..बैठक है उसमें जा रहे हैं..जाते-जाते गोपाल मंडल इतना करते गये कि चालीसो में से चालीसो सीट ले लेंगे।  


इससे पहले अस्पताल में पिस्टल लहराने से लेकर जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में खड़े होकर पत्रकारों को गाली देने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने फिर अपनी हनक दिखायी है. नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले विधायक गोपाल मंडल ने आज फिर कहा- मेरे पास हथियार की कमी नहीं है, रिवॉल्वर तो हम खुद से छोड़ दिये है. लेकिन राइफल-गन सब है. जो सामने आयेगा उसे फाड़ देंगे. 


बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल का अस्पताल में पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद वे पटना में जेडीयू दफ्तर में नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. वहां पत्रकारों ने जब उनसे रिवॉल्वर लहराने पर सवाल पूछा तो वे गाली-गलौज पर उतर आये थे. जेडीयू दफ्तर में उन्होंने पत्रकारों को गालियां दी. इस मामले में पूरे देश में जब नीतीश सरकार की फजीहत हुई तो भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक के रिवॉल्वर के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था. 


फिर भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए विधायक गोपाल मंडल ने मीडिया से खुद कहा था कि रिवॉल्वर पर सवाल नहीं पूछियेगा. इसके गोपाल मंडल ने कहा कि रिवॉल्वर तो मैंने जान बूझ कर प्रशासन के पास छोड़ दिया है. मेरे पास हथियार की कमी नहीं है. राइफल है, गन है. सब हथियार है. विधायक ने कहा-मेरा शरीर ही हथियार है, जो सामने आयेगा उसको फाड़ देंगे. 


वही विधायक ने पत्रकारों को गाली देने पर सफाई दी थी. जेडीयू विधायक ने कहा था कि गाली से बात करना उनकी आदत है. यही उनकी भाषा है. वे हमेशा ऐसे ही बात करते हैं. जेडीयू विधायक ने कहा था कि ऐसे बात करना उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से सीखा है. पटना में आज फिर गोपाल मंडल मीडिया पर भड़क गये कहने लगे कि तुमलोगों के साथ मेरा लड़ाई हुआ है इसलिए एक्को बयान हम नहीं देंगे।