Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद Bihar News: बारिश के बाद भी खुले रहेंगे बालू घाट! बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान Bullet train in Bihar: बिहार के इस जिले से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण को लेकर आई बड़ी अपडेट PK Sahu Bsf jawan: सीमा पार कर गए BSF जवान PK साहू पाकिस्तान से लौटे सुरक्षित, भारत ने भी पाक रेंजर को सौंपा Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर शहीद रामबाबू को तेजस्वी की श्रद्धांजलि, कहा "सेना का कोई भी जवान हो, उसे मिले शहीद का दर्जा, अमित शाह को लिखूंगा चिट्ठी" CBSE 12th Result 2025 : गया की बेटी ने ने CBSE 12वीं कॉमर्स में 98.8% लाकर मचाया धमाल, बनी पटना रीजन की कॉमर्स टॉपर
1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 May 2022 05:38:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना स्थित जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तरफ से शनिवार को सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार शिक्षा परियोजना से जुड़ें शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों समेत 50 से अधिक लोगों को सीपीआर तकनीक से जीवन बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि मेदांता अस्पताल द्वारा अस्पताल के बाहर जिंदगी बचाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने की एक मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत कार्डियक अरेस्ट या रेस्पिरेटरी अरेस्ट या दोनों के होने पर मरीज की जान कैसे बचाई जाए इसको लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पटना स्थित मेदांता के क्लीनिकल कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन या सीपीआर एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है। जिसे किसी भी मरीज को कार्डियक अरेस्ट या रेस्पिरेटरी अरेस्ट या दोनों होने पर इस्तेमाल कर जीवन बचाने में मदद मिल सकती है। दुनिया भर में इस तकनीक से बड़ी संख्या में मरीजों की जिंदगी बचायी जा सकी है। इसको लेकर समाज में जागरूकता लाना जरूरी है। कोई भी आम आदमी इसे सीख सकता है। मेदांता विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रहा है। इसी कड़ी में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं मेदांता,पटना के डायरेक्टर और कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि सीपीआर के बारे में जागरूकता इसलिए भी रूरी है कि अस्पताल के बाहर किसी भी मरीज को कार्डियक अरेस्ट या रेस्पिरेटरी अरेस्ट होने पर इसे जानने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे मरीज की जान बचायी जा सकती है।
कार्यक्रम में बताया गया कि पटना का मेदांता अस्पताल जीवन बचाने के लिए महत्त्वपूर्ण इस तकनीक को आम लोगों के बीच ले जाने के उद्देश्य से काम कर रहा है। इस कड़ी में स्कूल- कॉलेजों में प्रशिक्षण कार्यक्रम, शॉपिंग मॉल, जिम, सिनेमा हॉल, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, पुलिसकर्मियों, होटल कर्मचारियों, पार्कों आदि में इसका प्रशिक्षण आने वाले दिनों में दिया जाएगा। इसके बारे में मेदांता पटना के डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह की ओर से कहा गया है कि इस तरह के प्रशिक्षण से अगर एक भी जीवन बचाने में सहायता मिलती है तो यह बड़ी सफलता होगी।
मेदांता द्वारा अस्पताल के बाहर जीवन बचाने की इस मुहिम में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और चिड़ियाघर के कर्मियों के लिए भी आयोजित किया जा चुका है। राज्य के सभी जिलों से दो-दो पुलिसकर्मी प्रशिक्षित किए गए हैं। यहां से यह प्रशिक्षण पाने के बाद ये अब अपने जिले में लौट कर मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य पुलिसकर्मियों को इस तकनीक का प्रशिक्षण दे रहे हैं। बता दें कि जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना ने बिहार सरकार के साथ साझेदारी में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किया है, जिसे बिहार क्षेत्र की व्यापक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। अस्पताल बिहार में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
मेदांता अस्पताल भारत में स्वास्थ्य सेवा में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है, जिसका उद्देश्य उल्लेखनीय बुनियादी ढांचे, भविष्य की तकनीक और प्रख्यात कार्डियक सर्जन, डॉ. नरेश त्रेहान, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेदांता की असाधारण दृष्टि से इसे एक विश्व स्तरीय चिकित्सा और प्रशिक्षण केंद्र बनाना है। इस मौके पर डॉ. वी. पी. सिंह, एचओडी, कार्डियोलॉजी, आईजीआईएमएस, पटना, डॉ. राजीव रंजन, सचिव, आईएमए बिहार, श्री अजय चैहान, पूर्व आई. ए. एस., श्रीमती किरण कुमारी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक आदि लोग मौजूद थे।