रिकॉर्ड वोटों से जीतने वाली मेयर गरिमा देवी ने ली शपथ, पूर्व डिप्टी सीएम की बहू को चुनाव में दी थी मात

रिकॉर्ड वोटों से जीतने वाली मेयर गरिमा देवी ने ली शपथ, पूर्व डिप्टी सीएम की बहू को चुनाव में दी थी मात

BETTIAH: बेतिया में नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित मेयर और डिप्टी मेयर सहित सभी वार्ड पार्षदों ने आज शपथ ले लिया। पश्चिमी चंपारण समाहरणालय सभागार में सुबह 11 बजे से सभी निर्वाचित प्रतिनिधि पहुंचे चुके थे। शपथ ग्रहण समारोह प्रभारी डीएम सह डीडीसी अनिल कुमार के आने के बाद शुरुआत की गई। डीएम ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया। सबसे पहले वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ।


इसके बाद डीएम ने डिप्टी मेयर गायत्री देवी और मेयर गरिमा देवी सिकारिया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और डीएम ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पांच सालों के लिए जनता ने आप को चुना है। आप पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करें ताकि आगे भी जनता आपको चयन करें।


बता दें कि बेतिया में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव हुआ है। यहां दोनों पदों पर महिलाओं ने कब्जा किया है। मेयर गरिमा देवी सिकारिया इससे पहले भी सभापति पद पर रह चुकी हैं। गरिमा ने पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी की बहु को हराकर पूरे बिहार में सबसे ज्यादा वोटों के अंतराल से अपना जीत दर्ज किया था। वहीं डिप्टी मेयर ने पहली बार राजनीति में कदम रखा है। शपथ लेने के बाद मेयर ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ शहर के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से जो वादा किया है, उसे वे हर में हाल में पूरा करेंगी।