मौसम विभाग ने दी चेतावनी! रांची समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग ने दी चेतावनी! रांची समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

RANCHI: झारखंड के कई जिलों में मौसम विभाग के तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. साथ ही राज्य में कुछ जिलों में गर्जन के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इस क्रम में कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. 


बता दें मौसम विभाग रांची की ओर से शुक्रवार को यह चेतावनी जारी की गयी है. मौसम केंद्र ने बताया है कि 11 मार्च को उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कुछ जगहों पर  गर्जन और वज्रपात की संभावना है.


रांची मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में आंशिक बादल छाये रहेंगे. और अन्य भागों में आसमान साफ रहेगा. और 13 और 14 मार्च को भी राज्य में आसमान साफ रहेगा. वही मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.