मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, घरों में रहने की सलाह

मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, घरों में रहने की सलाह

ATNA : बिहार के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. प्री मानसून के दौरान बिहार के सभी हिस्से में मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गया है. बिहार में दो दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आंधी की गति 30 से 40 किलोमीटर रहने की संभावना है. 


पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में राजस्थान से असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. उसी के कारण प्रदेश के उत्तरी भाग में तेज बारिश के आसार है. खासकर सीमावर्ती जिलों में ज्यादा बारिश होगी. आपको बता दें कि बिहार में फिलहाल हो रही बारिश प्री मानसून की है. मानसून के अभी बिहार पहुंचने के लिए दो से तीन हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है..