DESK: मौसम विज्ञान केंद्र ने रोहतास, औरंगाबाद और भभुआ के कुछ भागों में सोमवार की दोपहर अगले कुछ घंटे के अंदर वज्रपात और मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। गांव-खलिहान और खुले रास्तों में रहने वाले लोगों को इसे लेकर सावधानी बरतनी होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इस अवधि में तेज गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने वर्तमान रेडार और अन्य प्रेक्षण के अनुसार यह अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक एक से दो घंटे के अंदर इस इलाके में मौसम में परिवर्तन देखा जा सकेगा। इसका असर बगल के जिलों में भी दिख सकता है।