PATNA : बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग में वज्रपात को लेकर अब नया अलर्ट जारी किया है। बिहार की राजधानी पटना, पूर्वी चंपारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल और जहानाबाद जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है। इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर, नालंदा जिले के एकंगरसराय, हिलसा, करायपरसुराय, पटना के धनरूआ, मसौढ़ी, पुनपुन, फुलवारी शरीफ, नौबतपुर, सम्पतचक, दुल्हिनबंजार प्रखण्ड, सारण जिला के जलालपुर, नगरा, मांझी, रिविलगंज, एकमा, छपरा और सीवान के रघुनाथपुर, सिसवन, हसनपुरा, अंदर, दरौली, हुसैनगंज प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लोग यदि खूले में हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़-पौधों और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें। मौसम विभाग ने 6 जिलों में अगले दो से तीन घंटे में वज्रपात के साथ-साथ बारिश की संभावना जतायी है।