PATNA: कोरोना के कारण दो साल लोग दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ नहीं मना पाए लेकिन इस बार दूर्गा पूजा पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। लेकिन इस बार मौसम खराब रहने की भी संभावना जतायी जा रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 से 48 घंटों तक हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना के साथ-साथ नालंदा, नवादा, बेगूसराय, गया, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर,लखीसराय और औरंगाबाद में बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। बारिश होने से कही ना कही इस बार भी दशहरा का त्योहार फीका पड़ सकता है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में अभी कम दबाव का केंद्र बना हुआ है। वहां से इसके उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है जिसके कारण बिहार के कुछ जिलों में 3 से 5 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है। ऐसे में इन 14 जिलों में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश होने की संभावना बनी हुई है।