मौसम विभाग का अलर्ट, चक्रवात 'यास' के कारण पटना और वैशाली में भारी बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, चक्रवात 'यास' के कारण पटना और वैशाली में भारी बारिश

PATNA: चक्रवाती तूफान 'यास' का असर बिहार के पटना और वैशाली जिले में देखने को मिल रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पटना और वैशाली जिले के सभी भागों में अगले तीन से चार घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गयी है।


मेघगर्जन, वज्रपात एवं बिजली के साथ हवा चलने की भी संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग ने  रेडार,उपग्रह एवं अन्य प्रेक्षण के अनुसार अलर्ट जारी किया है।