ब्रेकिंग न्यूज़

Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400

मौसम विभाग का अलर्ट, 19 जून तक एक्सट्रीम हीटवेव, शेखपुरा में 45.1 और पटना में 44.7 अधिकतम तापमान ने सभी रिकॉर्ड तोड़े

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Jun 2023 07:58:54 PM IST

मौसम विभाग का अलर्ट, 19 जून तक एक्सट्रीम हीटवेव, शेखपुरा में 45.1 और पटना में 44.7 अधिकतम तापमान ने सभी रिकॉर्ड तोड़े

- फ़ोटो

PATNA: भीषण गर्मी ने बिहार में सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बिहार के 18 जिलों में आज सीवियर हीटवेव रहा वही 4 जिलों में हीटवेव से लोग काफी परेशान रहे। पटना का अधिकतम तापमान सभी रिकॉर्ड तोड़कर 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शेखपुरा का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 


रोहतास, पश्चिम चंपारण, गया, भोजपुर, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, सिवान और नवादा जिलों में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। मौसम विभाग के अनुसार 19 जून तक एक्सट्रीम हीटवेव रहेगा जिसे लेकर  अलर्ट जारी किया गया है।


बिहार में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान हैं। अब यह गर्मी जाललेवा हो गयी है। चौबीस घंटे के भीतर बिहार में 29 लोगों की जान इस जानलेवा गर्मी से हो गयी है। मरने वालों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। अस्पतालों में लू और भीषण गर्मी से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सासाराम रेलवे स्टेशन पर हीटवेव से तीन यात्रियों की मौत हो गयी है। तीन में से एक की पहचान नोखा निवासी सुरेश ठाकुर के रूप में हुई है जबकि दो की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 


बता दें कि हीटवेव से सबसे ज्यादा मौत भोजपुर जिले में हुई है जहां छह लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 4 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा रोहतास में दो, नालंदा में एक, जमुई में एक, बांका-4, औरंगाबाद-3, जहानाबाद-1, भागलपुर-1, अरवल-4 गया में एक और पटना में एक व्यक्ति की मौत हीटवेव के कारण हुई है. बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होने की आसार नहीं है ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से हीटवेव के प्रकोप से बचने की अपील की है.


भीषण लू और गर्मी को देखते हुए राजधानी पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले 20 जून को गर्मी छुट्टी के बाद सभी स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन चिलचिलाती गर्मी और इसको लेकर रेड अलर्ट के कारण जिला प्रशासन ने 24 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दे दिया है। वही मौसम विभाग ने 6 जिलों में अति उष्ण लहर का पूर्वानूमान जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वही 12 जिलों में भीषण हीट वेब को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।