क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, मौलाना साद के सभी बैंक अकाउंट किए गए सीज

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, मौलाना साद के सभी बैंक अकाउंट किए गए सीज

DESK : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद पर बड़ी कार्रवाी की है. मौलान साद के जमात वाले सभी बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है. क्राइम ब्रांच ने बैंक ऑफ इंडिया की (लाल कुआं ब्रांच) को सभी अकाउंट सीज करने का आदेश दिया है. 

बता दें कि जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को  संकेत मिले हैं कि इन खातों में गलत तरीके से पैसो का लेनदेन हुआ है. वहीं ईडी ने मौलाना साद के दो खास लोगों को नोटिस जारी किए हैं. इनमें से एक मरकज कोर ग्रुप का अहम सदस्य है जो इंतजामियां कमेटी में भी शामिल है. वहीं दूसरे शख्स के बारे में कहा जा रहा है कि वह हवाला ऑपरेटर है जो मौलान साद की पैसों को इधर-उधर भेजता था.

बता दें कि जमात के मुखिया मौलाना साद पर क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार को क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से करीब 2 घंटे पूछताछ की. इस दौरान मरकज में आने वाले जमातियों से लेकर कई तरह की जानकारी हासिल की. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.