SUPAUL :बिहार में जहां मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार पूरे सूबे के शिक्षकों चरणबद्ध तरीके किया जा रहा है वहीं सुपौल में हड़ताल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर डीएम ने एफआईआर करने का निर्देश दिया है। हड़ताली शिक्षकों पर मैट्रिक परीक्षा में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
जिले के सदर बीआरसी परिसर में तमाम हड़ताली शिक्षक अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए जमा हुए थे। वे सरकार के खिलाफ अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान बीईओ ने डीएम को सूचना दी कि हड़ताली शिक्षक योगदान देने आ रहे शिक्षकों को रोक रहे हैं ।आनन-फानन में डीएम भी लाव-लश्कर के साथ वहां पहुंच गए और उन्होनें बीईओ को संबंधित शिक्षक नेताओं पर एफआई करने का आदेश दिया। डीएम साहब की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों ने और भी उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि पूरे बिहार में लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक 'समान काम समान वेतन और समान सेवाशर्त की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के तमाम शिक्षक संघर्ष समन्वय समितिके बैनर तले हड़ताल कर रहे हैं।