PATNA : बिहार बोर्ड में मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन आज कुल 82 परीक्षार्थियों को कदाचार करते हुए पाया गया और उन्हें निष्कासित किया गया। सबसे अधिक कदाचार के मामले भोजपुर जिले में सामने आए हैं। यहां कुल 21 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। दूसरे नंबर पर मुंगेर जिला है यहाँ कुल 20 कदाचार के मामले में निष्कासन हुआ रोहतास और वैशाली जिले है यहां 7-7 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।
सारण जिले में कुल 6 परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़ा गया और उन्हें निष्कासित किया गया। नालंदा में 5 समस्तीपुर में 3 मधेपुरा में 4 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं।