1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 May 2020 12:41:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) का वेबसाइट ठप पड़ गया है। बिहार बोर्ड के रिजल्ट जारी करते ही देखने वाली की भीड़ अचानक साइट पर बढ़ गयी। जिसके बाद बिहार बोर्ड का वेबसाइट क्रैश कर गया है।
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किया गया है।
शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित हैं। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद है।
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी। 15 लाख 29 हजार 393स्टूडेंट इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें 788034 छात्राएं थी और 746359 छात्र थे। 1368 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली गई थी।