1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 17 Feb 2020 06:18:37 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है ।जहां तेज रफ्तार कार का कारनामा सामने आया है। तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मैट्रिक परीक्षा सेंटर के बाहर खड़े कई गार्जियन घायल हो गये जबकि परीक्षा देने आए कई छात्र बमुश्किल हादसे का शिकार होने से बच गए।
देखिये वीडियो :
जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के सदानंदपुर ढाला के समीप नेशनल हाइवे-31 से सटे मैट्रिक परीक्षा केंद्र PDSK इंटर कालेज पर उस वक़्त अफरातफरी मच गई।जब पूरब दिशा से तेज रफ़्तार से आ रही स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े परीक्षा दिलाने आए अभिभावक और उसके बाइक को रौंद दिया।जिसमें आधा दर्जन अभिभावक घायल हो गए।वहीं परीक्षार्थी बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक आज 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा चल रही है।जिसको लेकर सदानंदपुर के पीएसके कालेज को केंद्र बनाया गया है।जहां काफी तादाद में परीक्षा दिलाने आए अभिभावक रोड किनारे अपनी-अपनी बाइक के साथ खड़े थे।उसी दरमियां अनियंत्रित स्कार्पियो ने अभिभावकों और उसके गाड़ी में टक्कर मार दी।जिसमें करीब आधा दर्ज लोग घायल हो गए हैं।उसी समय रोड किनारे परीक्षार्थी खड़े थे।जो बाल-बाल बच गए।फिलहाल सभी घायलों का इलाज बलिया पीएचसी में कराया गया है।जो अब खतरे से बाहर है।