मैट्रिक में फेल हुए छात्र के लिए मौका.. बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू

मैट्रिक में फेल हुए छात्र के लिए मौका.. बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू

PATNA : बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए छात्र-छात्राओं को दुबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. ऐसे छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकेंगे. जिसके लिए आवेदन प्रतिक्रिया आज 2 अप्रैल 2022 शुरू हो गया हैं, और 6 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी. इच्छुक छात्र तयतिथि में अपना आवेदन सुनिश्चित करें.


आपको बता दें की, दो से अधिक यानी 3, 4 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा. उन्हें बिहार बोर्ड 10 वीं कंपार्टमेंट फॉर्म भरने की अनुमति नहीं हैं. ऐसे छात्र अगले साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में दोबारा शामिल हो सकते हैं.


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसी महीने के अंतिम हफ्ता में बीएसईबी मैट्रिक कम्पार्टमेंट और विशेष परीक्षा 2022 आयोजित करने वाला हैं, जिसके लिए इस साल दसवीं परीक्षा में फेल हुए छात्र 2 अप्रैल से कंपार्टमेंटल एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आपको बता दे की, पंजीकरण प्रक्रिया शनिवार 02 अप्रैल 2022 से शुरू हो गयी हैं और विंडो 06 अप्रैल तक खुली रहेगी.