1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Mar 2023 01:56:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के लाल ने कमाल कर दिया है। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र मोहमद रुम्मान अशरफ ने 489 अंक हासिल कर सिर्फ जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। स्टेट टॉपर बने रुम्मान अशरफ की इस सफलता से उनके परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी की लहर है। मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर बने रुम्मान अशरफ के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बने मो. रुम्मान अशरफ के आलावा भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा 486 अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर बनीं हैं। वहीं नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंदन कुमार थर्ड टॉपर बने हैं। तीनों ने 484 अंक हासिल कर मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है। 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी, जिसमें से कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार सफल हुए है।


