माथे पर दउड़ा लेकर छठ घाट पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डूबते हुए भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

माथे पर दउड़ा लेकर छठ घाट पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डूबते हुए भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

VAISHALI: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। आज के दिन छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूरे परिवार की खुशहाली की कामना की। इस पावन अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मईया से देश और प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। 


छठ महापर्व के तीसरे दिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर कोनहारा बीवीघाट माथे पर दौरा लेकर पहुंचे जहां छठव्रतियों के अर्घ्य देने के बाद उन्होंने भी अर्घ्य दिया। नित्यानंद राय ने बिहार समेत देश के लोगों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। 


इस दौरान छठ घाट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ देखने को मिली। घाट पर मौजूद श्रद्धालु अपने नेता नित्यानंद राय के साथ सेल्फी लेने नजर आए। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बिहार के सभी छठव्रतियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और देशवासियों की सुख,शांति, समृद्धि की कामना की।