मातम में बदली खुशियां ! दोस्त से साथ बाइक मामा की शादी में जा रहे युवक की मौत, परिवार में मातम का माहौल

मातम में बदली खुशियां ! दोस्त से साथ बाइक मामा की शादी में जा रहे युवक की मौत, परिवार में मातम का माहौल

NALANDA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक एक ताजा मामला नालंदा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दोस्तों के साथ बाइक से मामा की शादी में शामिल होने जा रहे भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार,  सिलाव थाना क्षेत्र सिमा गांव निवासी सुनील चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार बाइक से अपने दोस्तों के साथ नानी घर छबिलापुर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन के झटके से बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर गई। इस घटना में रविकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मवीर, चंदन और सौरव जख्मी हो गए। इनमें दो युवकों की हालात नाजुक बताई जा रही है। 


वहीं, इस घटना में सभी घायलों का इलाज विम्स पावापुरी में चल रहा है। युवक अपने मामा की शादी में बाइक से दोस्तों के साथ जा रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन के टक्कर से हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बिहाशरीफ सदर अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।