मरीन ड्राइव और अटल पथ पर स्टंटबाजी करने वाले हो जाये सावधान, 46 बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई, 5 पर FIR दर्ज

मरीन ड्राइव और अटल पथ पर स्टंटबाजी करने वाले हो जाये सावधान, 46 बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई, 5 पर FIR दर्ज

PATNA: पटना के अटल पथ और मरीन ड्राइव के नाम से प्रसिद्ध गंगा पथ पर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंटबाजी और रफ ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे बाइकर्स पर लगाम कसने की पटना ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। अब इनकी नजर से बचना मुश्किल हैं। पटना ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ऐसे 46 बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। 


पटना में 5 बाइकर्स पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इनकी बाइक को जब्त किया गया है। इनके मोबाइल से स्टंटबाजी और रफ ड्राइविंग किये जाने का वीडियो पुलिस के हाथ लगा है। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 


ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जिन युवकों को चिन्हिंत किया गया है वो सभी सोशल मीडिया पर रील्स लगाते हैं और  फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंटबाजी करते हैं। रफ ड्राइविंग करते पकड़े गए लड़कों की उम्र 20 से 25 साल है। इनका 6 महीने में 3 से ज्यादा चलान पेंडिंग है। जिसकी राशि इन लोगों ने जमा तक नहीं कराया है।