पटना के मरीन ड्राइव पर डिवाइडर से जा टकराई कैश वैन, हादसे में 4 लोग घायल

पटना के मरीन ड्राइव पर डिवाइडर से जा टकराई कैश वैन, हादसे में 4 लोग घायल

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाने वाला जेपी गंगा पथ, जिसे लोग पटना का मरीन ड्राइव के नाम से भी जानते हैं। इसके निर्माण से लोगों को यातायात में काफी सहुलियत हुई है। दीघा से पटना सिटी जाना अब काफी आसान हो गया है। लेकिन इसी मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार से वाहन गाड़ी चलाने वाले लोग रोज सड़क हादसों का शिकार होरहे हैं। आए दिन यहां सड़क हादसे हों रहे हैं। मंगलवार को इस सड़क पर आईसीआईसीआई बैंक का एक कैश वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। 


इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें कैश वैन का ड्राइवर भी शामिल है। वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में सभी घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया। जहां चारों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


घायलों की पहचान कैश वैन के ड्राइवर चित्तरंजन, गनमैन रामशंकर, गनमैन कमलेश और लोडर लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आईसीआईसीआई बैंक के कैश वैन में सवार होकर ये लोग कुम्हरार से दीघा जा रहे थे। तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और यह हादसा हो गया।