SARAN: सड़क हादसे में घायल एक युवक को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी एम्बुलेंस साइड में लगाकर ड्राइवर गुटखा खाने चला गया। परिजन एम्बुलेंस के ड्राइवर का काफी देर से इंतजार कर रहे थे लेकिन वह नहीं आया तब वे खुद एम्बुलेंस चलाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंच गये।
इधर जब ड्राइवर पहुंचा तब अपने एम्बुलेंस को गायब पाकर वह परेशान हो गया। फिर क्या था आनन-फानन में वह तरैया थाने में एंबुलेंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंच गया। मंसूर आलम की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस को बरामद किया। बताया जाता है कि पचरौर निवासी राजू सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसे लेकर परिजन छपरा जा रहे थे।
रेफरल अस्पताल के एम्बुलेंस को उन्होंने सदर अस्पताल जाने के लिए बुक किया था। एंबुलेंस के ड्राइवर मंसूर आलम का कहना था कि जब वे सदर अस्पताल जा रहे थे तभी परिजनों ने एम्बुलेंस किनारे खड़ा करने को कहा था। जिसके बाद परिजन घर से चादर और तकिया लाने चले गये। तभी एम्बुलेंस को लेकर लोगों की भारी भीड़ इक्टठा हो गयी।
परिजनों ने कहा कि जरा चाबी दे दीजिए एम्बुलेंस भीड़ से आगे बढ़ा देते है। उनके कहने पर चाबी दे दी और एम्बुलेंस लेकर मरीज के परिजन नौ दो ग्यारह हो गये। उनका पीछा भी किया लेकिन रूकने का नाम उन्होंने नहीं लिया जिसके बाद एम्बुलेंस चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराये है। जबकि मरीज के परिजनों का कहना था कि एम्बुलेंस का ड्राइवर गुटखा खाने चला गया था।काफी देर तक जब वह नहीं लौटा और मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी तब उन्होंने मरीज की जान बचाने के लिए ऐसा किया।