PATNA : मार्च क्लोजिंग नजदीक है और वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति के पहले बिल भुगतान को लेकर सरकारी कार्यालयों में आज रविवार के दिन भी रौनक देखने को मिलेगी। जी हां, बिल भुगतान के लिए आज पटना के ट्रेजरी को खुला रखा गया है। पटना जिले में कुल 126 बिल ऐसे हैं जिन्हें पास किया जाना है। चालू वित्तीय वर्ष में इन बिलों को पास करना बेहद जरूरी है इसलिए ट्रेजरी को खुला रखा गया है।
चालू वित्तीय वर्ष में शनिवार तक सरकारी विभागों और ऑफिसों के करीब 1.03 लाख बिल पटना ट्रेजरी से पास हुए हैं। यह आंकड़ा बीते साल की तुलना में करीब डेढ़ गुना अधिक है। पटना में पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभागों और ऑफिसों के करीब 68 हजार बिल पास हुए थे। चालू वर्ष में 1.03 लाख बिल पास हो चुके हैं। यह नया रिकार्ड है। वित्त विभाग ने इस वर्ष 31 मार्च को विपत्र पारित कराने की आपाधापी खत्म करने के लिए 15 मार्च तक सभी बिल ट्रेजरी को भेजने का निर्देश दिया था।
पटना के डीएम लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि सीएफएमएस के कारण ट्रेजरी में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऑनलाइन बिल सबमिट होने लगे हैं और उन्हें पास भी किया जा रहा है। इससे सभी तरह की गड़बड़ियों पर भी रोक लगी है। पटना ट्रेजरी ने एक लाख से अधिक के सरकारी बिल पारित करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।