चुनावी साल में नीतीश के प्रति उमड़ा RJD विधायकों का प्रेम, मानव श्रृंखला में हुए शामिल

चुनावी साल में नीतीश के प्रति उमड़ा RJD विधायकों का प्रेम, मानव श्रृंखला में हुए शामिल

PATNA:  भले ही आज के मानव श्रृंखला का विरोध राजद ने किया है, लेकिन राजद के विधायक और एमएलसी ने इसका समर्थन किया और मानव श्रृंखला में प्रेमा चौधरी, महेश्वर प्रसाद, फराज फातमी और संजय प्रसाद ने पार्टी की परवाह छोड़ श्रृंखला में शामिल हुए. 

चुनावी साल को लेकर भी रणनीति

बिहार में अक्टूबर के करीब विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर जिस विधायकों को खतरा महसूस हो रहा है वह जदयू के प्रति प्रेम दिखा रहे हैं. इसलिए आगे की रणनीति को लेकर पार्टी के विरोध के बाद भी आज शामिल हुए हैं.

वैशाली में प्रेमा चौधरी तो चकाई में संजय प्रसाद हुए शामिल

पातेपुर की राजद विधायक प्रेमा चौधरी वैशाली में शामिल हुई तो एमएमली संजय प्रसाद जमुई के चकाई में मानव श्रृंखला में शामिल हुए. गायघाट के राजद विधायक महेश्वर प्रसाद ने मुजफ्फरपुर में मानव श्रृंखला में शामिल होकर नीतीश के प्रति अपना प्रेम जताया. 


केवटी विधानसभा से राजद विधायक फराज फातमी भी हुए शामिल

दरभंगा के केवटी विधानसभा से विधायक फराज फातमी ने आज मानव श्रृंखला में भाग ले राजद के विरोध को नकारते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान ही सारे दलों ने इस मानव श्रृंखला का समर्थन किया था और मैं भी पूरे भारत में इसका संदेश देना चाहता हूं. मैंने पार्टी लाइन से हटकर कोई भी कार्य नहीं किया है. जिन लोगों ने पार्टी विरोध में कार्य किया है उन पर पार्टी एक्शन क्यों नहीं ले रही. विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार तेज प्रताप यादव ने विरोध किया उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया. क्योंकि वह लालू प्रसाद यादव के लड़के हैं. अब देखना है कि चुनाव के दौरान इसका तीनों को क्या फायदा मिलने वाला है. वही, राजद तीनों पर किस तरह की कार्रवाई करती है, क्योंकि तीनों ने पार्टी के खिलाफ जाकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए हैं.