मानव श्रृंखला को लेकर PM मोदी ने बिहार सरकार को दी बधाई, कहा- समाज के एकजुटता से सकारात्मक परिवर्तन आता है

मानव श्रृंखला को लेकर PM मोदी ने बिहार सरकार को दी बधाई, कहा- समाज के एकजुटता से सकारात्मक परिवर्तन आता है

PATNA: मानव श्रंखला को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों के साथ ही बिहार सरकार को बधाई दी हैं. पीएम मानव श्रृंखला की तारीफ भी की है. 

पीएम ने किया ट्वीट

इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि ‘’जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है. जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं.’’ बता दें कि इस मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर भाजपा ने भी जी जान लगा दी थी. भाजपा ने सारे नेताओं को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए फरमान जारी किया गया था. 

18 हजार 34 किमी लंबी बनी थी श्रृंखला

जल जीवन हरियाली पर अपनी मानव श्रृंखला के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ देने का दावा किया था. सरकार पहले से 16 हजार 443 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रही थी. आज नीतीश बोले कि उन्होंने दावे का भी रिकार्ड तोड़ दिया था. बिहार में इस दफे 18 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बन गयी, जिसे 5 करोड़ 16 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. सीएम ने ट्वीट कर इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के लिए लोगों को धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा था कि 18 हजार 34 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में 5 करोड़ 16 लाख 71 हजार 389 लोग शामिल हुए. नीतीश कह रहे हैं कि ये मानव श्रृंखला पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और दूसरे सामाजिक सुधार के लिए जागरूकता फैलाने में मील का पत्थर साबित होगी. पूरे बिहार में 15 हेलिकॉप्टरों पर सवार फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर आसमान से मानव शृंखला को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक हर एक किलोमीटर पर एक वीडियोग्राफर को तैनात किया गया है.  इस आयोजन पर सरकार ने 16 करोड़ रूपए खर्च होने की बात बताई थी.