BHUVANESHVAR : मोदी सरकार के मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी का नया बयान सामने आया है. सारंगी ने कहा है कि जो लोग वंदे मातरम नहीं कह सकते उन्हें भारत में रहने का हक नहीं है.
भुवनेश्वर में आयोजित जन जागरण कार्यक्रम में बोलते हुए प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस को जमकर निशाना पर लिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो वंदे मातरम नहीं कर सकते उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा है कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के लोगों को वास्तविक अधिकार दिए हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने का सबसे ज्यादा फायदा वहां की जनता को मिला है. केंद्रीय योजनाओं का लाभ अब कश्मीरी उठाने लगे हैं और उन्हें अब 370 हटाए जाने का कोई मलाल नहीं है.