नीतीश सरकार के मंत्री ने संक्रमण का ठीकरा प्रवासियों पर फोड़ा, बाहर से लोगों को लाकर गलती हो गई

नीतीश सरकार के मंत्री ने संक्रमण का ठीकरा प्रवासियों पर फोड़ा, बाहर से लोगों को लाकर गलती हो गई

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का ठीकरा नीतीश सरकार के मंत्री ने प्रवासी बिहारियों पर फोड़ा है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों को वापस लाकर हमने गलती कर दी है. प्रमोद कुमार ने कहा है कि प्रवासियों के आने से संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है. बिहार की कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बीजेपी के कई विधायकों और विधान पार्षदों ने इस सच को कबूल किया है.

प्रमोद कुमार ने कहा है कि प्रवासी बिहारियों के आने से संक्रमण का दायरा बढ़ा है. किशनगंज इलाके में जो भी नए के आए हैं वह सभी बाहर से आए लोगों की वजह से है.प्रमोद कुमार ने कहा है किसीवान जिले के अंदर भी जो संक्रमण के नए मामले आए हैं वह प्रवासियों से जुड़े हुए हैं. प्रमोद कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लगातार यह बात कह रहे हैं कि सतर्कता अगर जाएगी तो दुर्घटना घटेगी. प्रमोद कुमार ने कहा है कि जनमानस को बहुत लंबे अरसे तक धैर्य के जरिए नहीं रोका नहीं जा सकता था. 

प्रमोद कुमार ने कहा है कि प्रवासियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने की इजाजत देना बड़ी गलती है. यह केवल बिहार का मामला नहीं है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जो लोग इधर से उधर गए वह संक्रमण को बढ़ा रहा है.