Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज बिहार में 15 दिनों तक चला ऑपरेशन नया सवेरा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसे 112 लोग कराये गये मुक्त, 50 मानव तस्कर भी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था बिहार में उद्यमिता क्रांति: हर विचार बन रहा कारोबार, हजारों युवाओं को मिला संबल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Jun 2023 09:12:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: मंत्री जी को वैसे तो राजा का बेहद खास माना जाता है. लेकिन राजा कल खफा हो गये. दस आदमी के बीच ही लाउडस्पीकर ऑन कर राजा ने मंत्री को कॉल कराया. फिर ऐसे बरसे कि सुनने वाले हक्का-बक्का हो गये. ये वाकया सत्ता के गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वाकया शुक्रवार का बताया जाता है. राजा भ्रमण पर निकले थे. उन ठिकानों को देख रहे थे जहां 23 जून के जुटान में आने वाले नेता और उनके आदमी रूकेंगे, खायेंगे-पियेंगे. राजा ऐसे ही एक ठिकाने पर पहुंचे जहां 23 जून को बिहार से आने वाले कुछ लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. तभी राजा को लगा कि पास में ही तो अपनी पार्टी का भी ऑफिस है. एक नजर वहां की हालत पर भी मार लिया जाये.
भारी गरम हो गये राजा
सियासी गलियारे में जो चर्चा हो रही है उसके मुताबिक पार्टी ऑफिस घूम रहे राजा कार्यालय के पिछले हिस्से में जा पहुंचे. वहां उन्हें याद आया कि अपने एक मंत्री को पार्टी ऑफिस के पिछले हिस्से में कुछ करने को कहा था. लेकिन वह काम तो हुआ ही नहीं. राजा गरम हो गये. साया की तरह साथ रहने वाले मंत्री जी उस समय भी साथ थे. राजा ने उनसे कहा-लगाइये तो फलां मंत्री को फोन. फोन को लाउडस्पीकर पर करके उस मंत्री को फोन लगाया गया, जिन्हें काम करवाने को कहा गया था. उसके बाद जो हुआ उसे देख सुन कर वहां मौजूद सारे लोग हैरान रह गये.
दो-दो टीका लगा लो
जैसे ही मंत्री जी फोन पर आये. राजा भारी भड़क गये. राजा के शब्द कुछ ऐसे थे-किसी काम के आदमी नहीं हो तुम. तुमको कितना दिन पहले कहे थे ये काम करवाने को. तुम तो अभी भी पूजा ही कर रहे होगे. तुम वही कर सकते हो. एक नहीं दो-दो टीका लगा लो. हाथ में कुछ औऱ धागा बांध लो. उधर से मंत्री जी सफाई देने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन राजा सुनने को तैयार नहीं थे. राजा ने कहा-तुम किसी काम के आदमी नहीं हो और फोन काट दिया.
ये वाकया जब हुआ तब वहां पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चूंकि बात लाउडस्पीकर पर हो रही थी इसलिए सब उसे सुन भी रहे थे. पार्टी के छोटे नेता और कार्यकर्ता हैरान थे. वे तो मंत्री जी को राजा का खास आदमी मानते थे. लेकिन राजा तो पूरा गरम हैं. क्या सेटिंग गड़बड़ा गया है.
ये प्रकरण होने के बाद राजा वहां से निकल गये. उनका काफिला गया और कुछ मिनटों के बाद ही मंत्री जी की गाड़ी वहां पहुंच गयी. मंत्री जी सीधे ऑफिस के पिछवाड़े में पहुंचे. वहां से अधिकारियों को फोन लगाना शुरू किया. हालांकि मंत्री जी अपने अधिकारियों से बात करते हुए लाउडस्पीकर ऑन नहीं कर रहे थे. बिहार के सियासी गलियारे में ये वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है.