ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार मेला प्राधिकार के अन्तर्गत संचालित होगा मुंगेर का "सीताकुंड मेला", नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Bihar News: बिहार मेला प्राधिकार के अन्तर्गत संचालित होगा मुंगेर का "सीताकुंड मेला", नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Political News: ऐसा क्या हुआ कि दो विधायक बन गए ‘भैंस’? बाकी MLA विधानसभा में बजाने लगे ‘बीन’ Political News: ऐसा क्या हुआ कि दो विधायक बन गए ‘भैंस’? बाकी MLA विधानसभा में बजाने लगे ‘बीन’ Bihar Crime News: बिहार में चचेरे चाचा की शर्मनाक करतूत, नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार Bihar Cabinet: पटना AIIMS तक जाना होगा आसान...बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 1368 करोड़ की राशि मंजूर, होंगे यह काम, जानें.... Bihar News: बिहार की महिला दारोगा पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, ऑडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: बिहार की महिला दारोगा पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, ऑडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: असामाजिक तत्वों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को किया खंडित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश Bihar News: वेतन बिल में लापरवाही पड़ी भारी, 14 ब्लॉक अधिकारियों की सैलरी पर लगी रोक

मंत्री ने की घोषणा: सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को एक लाख रुपये का इनाम, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी भी देंगे

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Jun 2021 05:46:59 PM IST

मंत्री ने की घोषणा: सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को एक लाख रुपये का इनाम, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी भी देंगे

- फ़ोटो

DESK: एक ओर जहां देश के कई राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू किए जाने पर चर्चा की जा रही है। वहीं इसे लेकर मिजोरम के एक मंत्री का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। मंत्री ने ज्यादा बच्चों वाले पैरेन्ट्स को इनाम देने की घोषणा तक कर दी है। यही नहीं उन्हें सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत करने की भी बात कही है। 


20 जून को फादर्स डे के मौके पर उन्होंने इस बात की घोषणा की। मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने अपने बयान में कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को एक लाख रुपये कैश, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे। कम जनसंख्या वाले "मिजो समुदायों" में जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह ऐलान किया है। हालांकि मंत्री जी ने इस दौरान बच्चों की न्यूनतम संख्या का उल्लेख नहीं किया है।


मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कई राज्य जनसंख्या नियंत्रण नीति की वकालत कर रहे हैं। असम और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में काम कर रहे हैं। वही मीजोरम के मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र आइजोल पूर्व -2 में सबसे अधिक संतान वाले जीवित पुरुष या महिला को पुरस्कृत करने की बात कह रहे हैं। ऐसे पैरेन्ट्स को एक लाख रुपये कैश प्रोत्साहन राशि से के तौर पर में देंगे और उन्हें पुरस्कृत भी करेंगे। उन्होंने कहा कि....'मिजोरम की जनसंख्या में लगातार गिरावट की वजह से प्रदेश कई क्षेत्रों में पिछड़ जाता है। कम जनसंख्या चिंता का विषय है। यह मिजो जैसी छोटी जनजातियों के विकास और उन्नति में बाधक साबित हो रहा है।'


 मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने बताया कि यह राशि उनके बेटे की स्वामित्व वाली नॉर्थ ईस्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज के द्वारा प्रदान की जाएगी। बांझपन दर और मिजो आबादी में जनसंख्या वृद्धि दर में कमी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। मिजोरम में कई मिजो जनजातियां रहती हैं। जिनकी जनसंख्या बहुत कम है। जो उनके विकास में सबसे बड़ी बाधा बनकर सामने आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मिजोरम की जनसंख्या 10 लाख 91 हजार थी। राज्य का क्षेत्रफल लगभग 21 हजार 87 वर्ग KM है। मिजोरम में केवल 52 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व है जबकि अरुणाचल प्रदेश में यह आंकड़ा 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। मिजोरम देश में दूसरा सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है।