GAYA : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों और हर दिन पकड़ी जा रही अवैध शराब के बीच नीतीश कैबिनेट के मंत्री मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है। बिहार में शराबबंदी को नीतीश कैबिनेट के ही मंत्री पूरी तरह से सफल नहीं मान रहे हैं। मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है हालांकि इसे सफल बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार में 7 हजार करोड रुपए का सालाना नुकसान शराबबंदी कानून की वजह से है लेकिन उसके बावजूद सरकार ने अगर इसे लागू रखा है तो लोगों को भी यह बात समझनी चाहिए। लोगों के बीच जागरूकता की जरूरत बताते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अगर शराब से जुड़ा कोई मामला सामने आता है तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें। उसके बाद देखिए कैसे दोषियों पर कार्रवाई होती है। मंत्री मुकेश सैनी ने कहा कि शराबबंदी एक अच्छा फैसला है लेकिन यह पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है यह भी सच्चाई है।
इतना ही नहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने के मामले पर जब मुकेश सहनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संविधान अपना काम करता है और कानून के तहत अगर किसी को सजा मिली है तो सजा पूरी करने के बाद वह वापस जेल से बाहर आ सकता है। मंत्री मुकेश सैनी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के लिए उनकी शुभकामनाएं हैं और वह उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं। दरअसल मंत्री मुकेश सहनी गया दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके विभाग की तरफ से लगातार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है जिसमें उनके विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।