मंत्री जी से हमको भी संतुष्ट करा दीजिये, विधानसभा में विधायकों ने क्यों रखी यह मांग

मंत्री जी से हमको भी संतुष्ट करा दीजिये, विधानसभा में विधायकों ने क्यों रखी यह मांग

PATNA : बिहार विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में एक बड़ा दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल आज सदन में सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों पर जवाब दिया जा रहा था. विभागीय मंत्री मंगल पांडे सदस्यों की तरफ से पूछे गए सवालों पर जवाब दे रहे थे. पूरक सवालों के बाद जब विधायकों की तरफ से ज्यादा सवाल पूछे गए तब स्पीकर विजय सिन्हा ने कई विधायकों को यह कह डाला कि आप मंत्री जी से अलग से मिल लीजिएगा, वह आप को संतुष्ट कर देंगे.


बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा प्रश्नोत्तर काल के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रश्न लेने के लिए विधायकों को पूरक पूछने पर मंत्री से मिलने ने की सलाह देते हैं. विधानसभा अध्यक्ष का अंदाज विधायक भी समझ चुके हैं. दरअसल, आज बक्सर से कांग्रेस के विधायक संजय तिवारी ने धन्वंतरी आयुर्वेद कॉलेज के कर्मियों की सेवा समाप्ति से जुड़ा मामला उठाया. इसके बाद सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आयुर्वेदिक कॉलेज के सभी कर्मियों से उनका पक्ष लेने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है और उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया है.


हालांकि मंत्री मंगल पांडे के जवाब से बक्सर विधायक संजय तिवारी संतुष्ट नहीं दिखे. वह इस पर पूरक सवाल पूछने लगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री जी से मिल लेने की बात कही और यह भी कहा कि आप मंत्री से मिलकर संतुष्ट हो जाइए.


विधायक संजय तिवारी के बाद अगला सवाल जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडे का था. अमरेंद्र पांडे का सवाल भी स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ था. विधानसभा अध्यक्ष ने जैसे ही उनका नाम पुकारा अमरेंद्र पांडे ने तुरंत कह डाला कि मंत्री जी उन्हें भी संतुष्ट कर दें. इसके बाद सदन में इस पर काफी देर तक हंसी का माहौल रहा.


हालांकि बाद में मंत्री मंगल पांडे ने विधायक अमरेंद्र पांडे के सवाल का जवाब भी दिया लेकिन मंत्री जी से अलग से मिलने और संतुष्टि को लेकर आज सदन में तनावपूर्ण रहने वाला माहौल हल्का हो गया.