पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DELHI: बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। मुरारी गौतम ने मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी से मंत्री के रूप में बेहतर काम और आम जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होने कहा कि पिता के सपनों और रोहतास की उम्मीदों को एक मंत्री-विधायक के रूप में पूरा करूंगा। राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान मुरारी गौतम के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी मौजूद थे।
मुरारी गौतम रोहतास के चेनारी से विधायक है। उनका राजनीतिक सफर भी संघर्ष से भरा रहा है। उन्होने राजनीति में आने के लिए सरकारी शिक्षक की नौकरी छोड़ दी और सफल राजनीतिक यात्रा पर निकल पड़े। पिता के मृत्यु के बाद उन्होने शिक्षक की नौकरी छोड़कर चुनावी राजनीति में कदम रखा। इसी बीच चेनारी से तत्कालीन विधायक ललन पासवान के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हुआ जिसमें मुरारी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए। उस चुनाव में मुरारी को जीत मिली और वो विधायक बन गए, लेकिन इसके बाद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
12 वर्षो के संघर्ष के बाद 2020 में कांग्रेस ने एक बार फिर मुरारी गौतम को चेनारी से चुनावी मैदान में उतारा। मुरारी ने उस चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार को 17 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्हे कांग्रेस के कोटे से मंत्री बनाया गया और पंचायती राज विभाग जैसा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
मुरारी गौतम को लेकर एक दिलचस्प बात ये भी है कि वो बिहार सरकार में सबसे कम पैसे वाले मंत्री भी है। विधानसभा चुनाव में दिये गए हलफनामे में अनुसार मुरारी गौतम सबसे कम पैसे वाले मंत्री है जिनके पास 17.66 लाख की संपत्ति है। दूसरे सबसे कम पैसे वाले मंत्री आरजेडी कोटे से मंत्री बने मोहम्मद इसराइल मंसूरी है जिनकी संपत्ति 95 लाख से अधिक की है।
वही नई सरकार में सबसे धनी मंत्री आरजेडी के समीर महासेठ है जिनकी 24.45 करोड़ की संपत्ति है। दूसरे सबसे धनी मंत्री कार्तिक कुमार है जिनके पास 22 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। तीसरे नंबर में जल संसाधन मंत्री संजय झा है जिनके पास 22 करोड़ की संपत्ति है। दरभंगा ग्रामीण से जीतकर आये आरजेडी कोटे से मंत्री बने ललित यादव पर 2.35 करोड़ का कर्ज है।