Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका Bihar News: बिहार में दबंगों से परेशान वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, बेटी और पत्नी से अश्लील हरकत के विरोध में उठाया कदम Bihar News: बिहार में दबंगों से परेशान वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, बेटी और पत्नी से अश्लील हरकत के विरोध में उठाया कदम
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 16 Aug 2025 05:21:15 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Crime News: समस्तीपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां धारदार हथियार से हमला कर एक दंपती को बुरी तरह घायल कर दिया गया। हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के सुरहा गांव वार्ड-1 की है।
मृतक की पहचान गंगा प्रसाद यादव के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी संजू देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस वारदात के पीछे मृतक के दामाद अमरेश कुमार पर शक जताया जा रहा है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, मृतक की बेटी की शादी 2011 में अमरेश कुमार से हुई थी। बेटी ने बताया कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। बुधवार को भी उसने फोन पर पिता को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद गंगा प्रसाद यादव अपनी बेटी को ससुराल कौड़ा गांव से लेकर अपने घर लाए थे।
गुरुवार रात गंगा प्रसाद यादव और उनकी पत्नी दलान में सो रहे थे। सुबह देर तक जब दोनों नहीं जागे तो परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा कि उनका चेहरा कंबल से ढका हुआ था। कंबल हटाने पर दोनों खून से लथपथ पाए गए। गंगा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि संजू देवी की सांसें चल रही थीं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया।
घटना के बाद से संदेह का सारा दायरा दामाद अमरेश कुमार की ओर घूम गया है। न तो वह घटना के बाद मिलने आया, और न ही पुलिस छापेमारी में उसके घर पर मिला। मृतक की बेटी ने बताया कि अमरेश अक्सर नशे में रहता है और उनका घर सिर्फ चार किलोमीटर दूर है, इसके बावजूद वह हालचाल तक पूछने नहीं आया।
रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है और दामाद की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की गहन जांच जारी है। आरोपी दामाद की तलाश की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।