1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Nov 2020 07:24:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में कई विधायक चुनाव जीत गए हैं. उसके बाद सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. इस बीच विधायक से मंत्री बनाने के नाम पर 25 करोड़ रुपए मांगा गया है.
पीएमओ के नाम पर मांगा पैसा
बताया जा रहा है कि हाजीपुर विधायक को पीएमओ के नाम पर फोन करके एक शख्स ने मंत्री बनाने के नाम पर 25 करोड़ मांगा है. शख्स ने कहा कि पैसा दे दिजिए आपको मंत्री बनवा देंगे. उस शख्स को विधायक ने राजेन्द्र चौक स्थित बीजेपी कार्यालय में बुलाकर पुलिस से गिरफ्तार करवाया है.
पटना का रहने वाला है शातिर
गिरफ्तार शख्स पटना का रहने वाला हरींद्र रसीद है. वह किसी तरह विधायक का नंबर जुटाया था और मंत्री बनाने के नाम पर 25 करोड़ रुपए मांग रहा था.शातिर ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि वह विधायक का नंबर जुटाकार पीएमओ के करीबी बताकर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह से पैसा मांगा, लेकिन वह पैसा का डिमांड सुन कॉल काट दिया. गिरफ्तार शख्स ने बताया कि कई अन्य विधायकों से भी बात चल रही थी. बता दें कि बिहार में नई सरकार बनाने के लिए कवायद जारी है. ऐसे में कई विधायक भी मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ऐसे में कुछ शातिर भी इसका फायदा जुटाने में लगे हुए हैं.