मानसून सत्र के अंतिम दिन स्पीकर विधानसभा में नहीं पहुंचे, विपक्ष का हंगामा.. 2 बजे तक सदन स्थगित

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jun 2022 11:07:12 AM IST

मानसून सत्र के अंतिम दिन स्पीकर विधानसभा में नहीं पहुंचे, विपक्ष का हंगामा.. 2 बजे तक सदन स्थगित

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. सत्र के आखिरी दिन आज एक बार फिर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में विपक्षी दल आज भी प्रदर्शन कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही जब 11:00 बजे शुरू हुई तो स्पीकर विजय कुमार सिन्हा मौजूद नहीं रहे. उनकी जगह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सदन का संचालन शुरू किया.


विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नोत्तर काल जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही विपक्षी दल हंगामा करने लगे. विपक्षी दल के विधायक वेल में आ गए और हाथों में प्ले कार्ड लेकर अग्नीपथ योजना पर चर्चा की मांग करने लगे. इस दौरान नरेंद्र मोदी को लेकर विपक्षी दलों ने नारेबाजी भी की जिस पर डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद ने सख्त एतराज जताया. तार किशोर प्रसाद के सदन में आपत्ति जताते ही विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दी


आपको बता दें कि 24 जून से शुरू हुआ बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज खत्म हो रहा है. सदन में आज प्रश्नोत्तर काल के बाद दो ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होना है. इसके अलावा कई समितियों की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जानी है. सदन में आज गैर सरकारी संकल्प का दिन है, लेकिन फिलहाल विपक्ष के हंगामे के कारण यह पूरा मानसून सत्र बेकार जाता दिख रहा है.