मानसून सत्र में हंगामे के बीच विधायकों को मिली नई सुविधा, अब DM साहब के साथ क्लेक्ट्रियेट में मिलेगा चैंबर

मानसून सत्र में हंगामे के बीच विधायकों को मिली नई सुविधा, अब DM साहब के साथ क्लेक्ट्रियेट में मिलेगा चैंबर

PATNA : बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र लगातार हंगामे में डूबा हुआ है, लेकिन इस हंगामे के बीच विधायकों को एक नई सुविधा मिल गई है. विधायक जी अब जिलों के कलेक्ट्रेट ऑफिस में डीएम साहब के साथ-साथ अपने चेंबर में बैठ पाएंगे. सरकार ने यह फैसला किया है कि जिला स्थित समाहरणालय में जीने से आने वाले सभी विधायकों को चेंबर मिलेगा. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसकी पहल की थी. लगातार विधायक किस बात को लेकर परेशानी बताते रहे हैं कि जिला स्तर पर उनके बैठने का कोई इंतजाम नहीं है.


दरअसल कार्य मंत्रणा समिति के दौरान ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस बात की जानकारी दल के नेताओं को दी है कि विधायकों के समाहरणालय में बैठने के लिए चेंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. अब जिलों से संबंधित सभी विधायक समाहरणालय में बैठ पाएंगे मकसद है कि वह समान नाले में बैठ कर अपना कामकाज भी निपटा पाए लोगों से मुलाकात भी कर पाए और उनकी शिकायतें भी सुन पाए.