मानसून की पहली बारिश में ही डूब गया बिहार का यह शहर, जल निकासी के लिए कवायद तेज

मानसून की पहली बारिश में ही डूब गया बिहार का यह शहर, जल निकासी के लिए कवायद तेज

SEOHAR: लंबे समय बाद आखिरकार शिवहर जिला में मानसून में दस्तक दे दी है। मानसून के दस्तक देने के साथ ही जिले में 4 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई है। भारी बारिश से शिवहर जिला पूरी तरह से जलमग्न हो गई है।


शिवहर के सड़कों पर घुटना पर पानी बह रही है। जिससे पैदल यात्रियों के लिए आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच में नगर सभापति राजन नंदन सिंह जनरेटर लेकर शहर के सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने बताए हैं कि बिजली सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है।


नगर सभापति ने बताया कि जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण जनरेटर के माध्यम से जल निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस साल शहर में वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत नाला निर्माण का भी काम चल रहा है, जो इस साल थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन वर्ष 2025 से पहले नाला निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा