ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हमेशा के लिए बदलेगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सरकार सौंदर्यीकरण पर खर्च करेगी ₹36 करोड़ Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Life Style: औषधीय गुणों से भरपूर है प्याज का रस, दूर कर देगा यह परेशानी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Chaturmas 2025: चातुर्मास में योगनिद्रा में क्यों चले जाते हैं भगवान विष्णु? जानिए... इसके पीछे की वजह Bihar News: अब इन सब्जियों की खेती कर लखपति बनेंगे बिहार के किसान, सरकार की ओर से सब्सिडी की भी सुविधा Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी, गोपाल खेमका के बाद इस जिले में व्यवसायी की हत्या से हड़कंप; सुशासन पर सवाल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी, गोपाल खेमका के बाद इस जिले में व्यवसायी की हत्या से हड़कंप; सुशासन पर सवाल

मनरेगा का पैसा नहीं दे रहा केंद्र, नीतीश के मंत्री बोले- पलायन हुआ तो मोदी सरकार होगी जिम्मेवार

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Nov 2022 02:56:44 PM IST

मनरेगा का पैसा नहीं दे रहा केंद्र, नीतीश के मंत्री बोले- पलायन हुआ तो मोदी सरकार होगी जिम्मेवार

- फ़ोटो

PATNA: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बिहार की अनदेखी करने का आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जेडीयू के एनडीए से अलग होने का खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र की सरकार लोगों की परेशानी कम करने की बजाय और बढ़ा रही है। श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की तरफ से मनरेगा की पूरी राशि बिहार को नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण बिहार का मजदूर वर्ग परेशानी में है। जिसका नतीजा होगा कि आने वाले दिनों में बिहार से मजदूरों का पलायन शुरू हो जाएगा और पलायन के लिए बिहार सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार होगी।


मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश में सरकारें बदलती रहती हैं लेकिन चाहे जिस भी पार्टी की सरकार हो उसकी जिम्मेवारी होती है कि वह जनता की सभी समस्याओं को दूर करे। लेकिन केंद्र की सरकार जनता की परेशानी दूर करने के बजाए उसकी समस्या और भी बढ़ा रही है। केंद्र सरकार ने हर श्रमिक को 100 दिन काम देने की गारंटी ली थी लेकिन अब पैसे देने में विलंब कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि मनरेगा के बजट को बढ़ाते हुए बिहार सरकार का जो बकाया पैसा है उसे जल्द से जल्द निर्गत करे।


उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी इसको लेकर लगातार पत्र लिख रहे हैं लेकिन इसके बाद भी भारत सरकार मांग पर विचार नहीं कर रही है। अगर मनरेगा का पैसा समय पर नहीं मिला तो बिहार के श्रमिक दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन करने लगेंगे। केंद्र से बकाया पैसा नहीं मिलने के कारण मनरेगा का काम बाधित हो रहा है। कल जब समय पर काम पूरा नहीं होगा तो खुद केंद्र सरकार पूछेगी कि काम क्यों नहीं पूरा हुआ। मजदूरों का जब पलायन होगा तो वही भारत सरकार पूछेगी कि भारत सरकार से अनुरोध क्यों नहीं किया।


उन्होंने कहा कि अगर दो जून की रोटी के लिए मजदूरों को अपने राज्य में तरसना पड़ेगा और परेशानी होती तो वे पलायन को मजबूर हो जाएंगे। श्रवण कुमार ने कहा है कि आने वाले समय में परेशानी और बढ़ने वाली है जिसका असर सिर्फ मजदूरों पर ही नहीं सरकार पर भी पड़ेगा।