वाहवाही लूटने के चक्कर में फंस गए तिवारी जी, बिना जांच के ही शाह को बता दिया कोरोना निगेटिव

वाहवाही लूटने के चक्कर में फंस गए तिवारी जी, बिना जांच के ही शाह को बता दिया कोरोना निगेटिव

PATNA: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. मनोज तिवारी ने वाहवाही लूटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में ट्वीट किया वह कोरोना निगेटिव है. लेकिन गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभी तक कोई टेस्ट नहीं कराया. जिससे उनकी रिपोर्ट निगेटिव बताई जाए.

ट्वीट किया डिलीट

इसके बाद तुरंत मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर लिया. लेकिन ट्वीट का स्क्रीन शॉर्ट बहुत लोग पास पहुंच चुका था और सभी लोगों स्क्रीन शॉट लेकर शेयर करने लगे. मनोज तिवारी ने लिखा था कि'' देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट आया Negative.''

पहले भी आलोचना का हो चुके हैं शिकार

इससे पहले भी मनोज तिवारी अपने ट्वीट को लेकर कई बार आलोचना का शिकार हो चुके हैं. आपको याद होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मनोज तिवारी ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया था. जितने भी सर्वे हुआ था उसको फेल बताया था. लेकिन उनका दावा फेल हो गया और मनोज तिवारी की जमकर आलोचना हुई. कुछ माह के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छिन ली गई. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है. शनिवार की देर रात मोदी कैबिनेट के एक अन्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी करना संक्रमित पाए गए और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है.