खेमा बदलने के बाद ‘माननीय’ नहीं रहे श्याम रजक, आज सरकारी घर भी खाली कर दिया

खेमा बदलने के बाद ‘माननीय’ नहीं रहे श्याम रजक, आज सरकारी घर भी खाली कर दिया

PATNA: पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आज अपना सरकारी घर खाली कर दिया है। बिहार सरकार में मंत्री होने की वजह से श्याम रजक को जो सरकारी बंगला और सुविधाओं मिली थी उसको उन्होंने छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि नैतिकता के आधार पर मैंने सरकारी घर और सुविधाएं छोड़ दी हैं। श्याम रजक कभी जेडीयू के कद्दावर नेता हुआ करते थे। नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री और फुलवारी शरीफ से विधायक थे।

 श्याम रजक पाला बदलने वाले हैं इसको भांपने के बाद जेडीयू ने उनको पार्टी से निकाल दिया था और सीएम नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया था। श्याम रजक ने इसके अगले दिन विधायिकी से भी इस्तीफा दे दिया था और आरजेडी का दामन थाम लिया था। वे इससे पहले भी लंबे वक्त के आरजेडी में रहे हैं और राबड़ी शासनकाल में मंत्री भी रहे हैं। इन दिनों श्याम रजक तेजस्वी यादव के खास सिपाहसलारों में से एक हैं।