'Mann Ki Baat' का आज 103वां एपिसोड, मणिपुर हिंसा पर PM मोदी कर सकते हैं चर्चा

  'Mann Ki Baat' का आज 103वां एपिसोड, मणिपुर हिंसा पर PM मोदी कर सकते हैं चर्चा

DELHI : पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। जिसका प्रसारण देशभर के रेडियो स्टेशन और तमाम टीवी चैनलों में सुबह 11 बजे प्रसारण किया जाएगा। पीएम मोदी इससे पहले 18 जून को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी। ऐसे में आज यह उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मणिपुर मामले को लेकर इसमें चर्चा कर सकते हैं। 


दरअसल, आज देश-दुनिया में मणिपुर  हिंसाग्रस्त राज्य की चर्चा सबसे अधिक हो रही है। यहां पिछले 90 दिनों से हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। मैतेई और कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 3 मई को शुरू हुई हिंसा के अगले ही दिन राज्य में एक भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराने का मामला सामने आया।  करीब 75 दिनों के बीत जाने के बाद उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद देशभर में आक्रोश और बढ़ गया। इसी मामले विपक्षी दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस घटना पर संसद में बयान देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम इस मामले में आज चर्चा कर सकते हैं। 


मालूम हो कि, साल 2014 में शुरू किए गए मन की बात कार्यक्रम को देश की करोड़ों जनता सुनती है। आइआइएम रोहतक के अध्ययन में बताया गया था कि इस कार्यक्रम को 23 करोड़ लोगों ने नियमित रूप से सुना है। जबकि इसके बारे में देश के 98 फीसद लोग जनाते है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होता है। हालांकि, इसमें वर्तमान समय से चल रही चीज़ों पर विशेष रूप से चर्चा की जाती है। 


इधर, उत्तर प्रदेश के गोढ़ा में तकरीबन 2,604 बूथों पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुनाया जाएगा। बीजेपी की ओर से गोंढा और कई जिलों में चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत रविवार को गोंढ़ा जिले के दो 2,604 बूथों पर टीवी और रोडियों के जरिए कार्यक्रम को टेलीकास्ट करने की तैयारी की गई है।