मांझी ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर उठाया सवाल, कहा- ‘कानून व्यवस्था सुधारना नीतीश के बस की नहीं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए’

मांझी ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर उठाया सवाल, कहा- ‘कानून व्यवस्था सुधारना नीतीश के बस की नहीं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए’

PATNA: वैशाली की घटना पर HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने दुख जताते हुए राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किये हैं. मांझी ने कहा है कि 'बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से बिगड़ गया है. बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारना अब नीतीश कुमार के बस की बात नहीं है.' राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मांझी ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. मांझी ने कहा कि 'नीतीश कुमार को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.' आपको बता दें कि वैशाली में 16 लोगों पर तेजाब डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किये हैं. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट