NDA में मांझी की एंट्री का प्लान तैयार, आज हो सकती है नीतीश से मुलाकात

NDA में मांझी की एंट्री का प्लान तैयार, आज हो सकती है नीतीश से मुलाकात

PATNA : महागठबंधन में किनारे लगा दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब एक बार फिर एनडीए में वापसी को तैयार खड़े हैं। मांझी ने अपनी पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक 20 अगस्त को बुलाई है। लेकिन इस बैठक के पहले मांझी एनडीए में वापसी का पूरा खाका तैयार कर लेना चाहते हैं। 


एनडीए में मांझी की वापसी का प्लान तैयार करने के लिए उनकी मुलाकात से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हो सकती है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जल्द ही मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात में मांझी के एनडीए में शामिल होने का फार्मूला तय किया जाएगा जिसके बाद खुद जितना मांझी अपनी पार्टी के नेताओं को फैसले की जानकारी देंगे। 


दरअसल महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति हो जाने के बाद मांझी के लिए वहां कोई रास्ता नहीं बचा है। जीतन राम मांझी जिन दो मुद्दों को लेकर वहां मांग कर रहे थे उन पर आज तक आरजेडी ने विचार नहीं किया। अब मांझी नीतीश के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार दिख रहे हैं हालांकि उन्हें एनडीए में कितनी सीटों पर एडजेस्ट किया जाएगा यह बड़ा सवाल है बावजूद इसके मांझी के पास विकल्प सीमित है लिहाजा जेडीयू के बूते ही एनडीए में वासी करना चाह रहे हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि जीतन राम मांझी की मुलाकात नीतीश कुमार से कब होती है।