मांझी ने नीतीश पर बोला बड़ा हमला, कहा-जिसे तुच्छ कहकर छोड़ा आज उसी के साथ खड़े हैं, कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं

मांझी ने नीतीश पर बोला बड़ा हमला, कहा-जिसे तुच्छ कहकर छोड़ा आज उसी के साथ खड़े हैं, कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं

JEHANABAD:हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के संरक्षक व बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसे तुच्छ कह कर छोड़ दिया था आज उसी को साथ लेकर चल रहे हैं। जिसके चलते छोड़े हैं उस पर नीतीश कुमार विचार नहीं कर रहे हैं। मांझी ने कहा कि कुर्सी प्राप्त करने के लिए नीतीश कुमार कुछ भी कर सकते हैं जो सबकोई नहीं कर सकता। 


जहानाबाद के एक रेस्ट हाउस में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे थे। जहां उन्होंने हिंदी दिवस पर कवियों को सम्मानित किया। साथ ही सभी लोगों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की। दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात पर मांझी ने कहा कि राजनीतिक में कुछ भी संभव है। आगे-आगे देखिये होता है क्या?


मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार 18 साल से मुख्यमंत्री बने हुए हैं लेकिन वे कोई एक विचारधारा के साथ खड़े नहीं हैं। आज वे वैसे लोगों के साथ खड़े हैं जिसको कभी तुच्छ कहकर छोड़ दिया था। आज उन्हीं के साथ खड़े हैं। मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सब कोई वैसा नहीं कर सकता।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी महानता को हम सलाम करते हैं। 


मांझी ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि जो नरेंद्र मोदी को न्योता देकर बीजे गायब कर दिया था। सामने से थाली छिन लिया था वैसे आदमी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाइडेन जैसे शक्तिशाली और प्रभावशाली राष्ट्रपति से परिचय कराया। यह नरेंद्र मोदी जी का बड़प्पन है। मांझी ने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। राजनीतिक संभावनाओं का खेल है राजनीति में दो और दो 6 और 12 भी हो सकता है। नीतीश जी कोई एक विचारधारा को लेकर नहीं चल रहे हैं।