मांझी ने 7 सीटों पर तय किये उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म

मांझी ने 7 सीटों पर तय किये उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म

PATNA : एनडीए में सीट बंटवारे का पेंच सुलझने के साथ उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगना शुरू हो गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 7 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार देने जा रही है. पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की हुई बैठक में इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अधिकृत कर दिया गया है.


विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीतन राम मांझी जिन 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं. उनमें इमामगंज, मखदुमपुर, टेकारी, बाराचट्टी, कस्बा, सिकंदरा और  कुटुंबा विधानसभा की सीटें शामिल हैं. 


पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के जीतन राम मांझी इमामगंज से चुनाव मैदान में उतरेंगे. यह बात बिल्कुल साफ़ है. जबकि मखदुमपुर से उनके दामाद देवेंद्र मांझी किस्मत आजमाएंगे. टिकारी विधानसभा सीट से डॉक्टर अनिल कुमार सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे. अनिल कुमार पूर्व मंत्री रहे हैं जबकि पार्टी अन्य सीटों पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाएगी. अधिकारिक तौर पर अब तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है.


पटना में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि मांझी उम्मीदवारों का चयन और उनके नाम की घोषणा करेंगे. संसदीय बोर्ड ने इसके लिए जीतन राम मांझी को अधिकृत कर दिया है. फर्स्ट बिहार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के चुनाव के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक विधान परिषद सीट देने पर भी सहमति बनी है.




इन 7 सीटों पर हम पार्टी उतारेगी उम्मीदवार -


1. इमामगंज

2. मखदुमपुर

3. टेकारी

4. बाराचट्टी

5. कस्बा

6. सिकंदरा

7. कुटुंबा