मांझी की पार्टी का दावा, सीएम बनाने के लिए आ रहे फोन.....

1st Bihar Published by: Ranjan Singh Updated Fri, 13 Nov 2020 09:47:43 AM IST

मांझी की पार्टी का दावा, सीएम बनाने के लिए आ रहे फोन.....

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद राजनीतिक हलचल तेज है, सभी पार्टियां सियासी जोड़तोड़ कर सरकार बनाने की जुगत में जुट गई है. इन सब के बीच जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा ने बड़ा दावा किया है. 

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दावा कि है कि हमें दूसरे दल के लोग फोन कर गठबंधन करने की बात कर रहे हैं. दानिश रिजवान ने कहा कि उनकी पार्टी को सीएम, डीप्टी सीएम से लेकर सभी विधायक को मंत्री बनाने के ऑफर आ रहे हैं. 

दानिश रिजवान ने कहा कि कोई कितना भी कोशिश कर ले हमारी पार्टी एनडीए के साथ है और रहेगी. हमारे नेता जीतन राम मांझी का कहना है कि हम अंतिम सांस तक एनडीए के साथ रहेंगे. इसके साथ ही मैं पार्टी प्रवक्ता होने के नाते स्पष्ट बता दूं कि हम किसी भी कीमत पर एनडीए का साथ छोड़ने को तैयार नहीं हैं.