तेजस्वी के लिए कुशवाहा ने 'जैसे को तैसा' वाला फार्मूला अपनाया, 3 नेताओं की कमिटी को महागठबंधन में बातचीत का जिम्मा

तेजस्वी के लिए कुशवाहा ने 'जैसे को तैसा' वाला फार्मूला अपनाया, 3 नेताओं की कमिटी को महागठबंधन में बातचीत का जिम्मा

PATNA : आरजेडी के अड़ियल रवैया के कारण महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हो पा रहा है. मांझी और कुशवाहा लगातार तेजस्वी यादव से इस मामले में पहल करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने इस मामले में कुशवाहा और मांझी को यह कहते हुए दरकिनार कर दिया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इन नेताओं से बातचीत करेंगे. अब कुशवाहा ने तेजस्वी के इस रवैए पर खीज निकालते हुए अपनी पार्टी के तीन नेताओं की कमिटी बना डाली है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों से बातचीत करने के लिए जिन तीन नेताओं की कमिटी बनाई है, उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के अलावा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा शामिल है. कुशवाहा ने इस कमिटी का गठन कर कहीं न कहीं यह संकेत दिया है कि अगर तेजस्वी जगदानंद सिंह से बात करने को कह सकते हैं तो कुशवाहा भी अपने पार्टी के निचले स्तर के नेताओं को बातचीत का जिम्मा सौंप सकते हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बजाप्ता एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. माधवानंद ने अपनी तरफ से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में इन तीनों नेताओं की कमिटी बनाने की जानकारी दी है.



बता दें कि कोआर्डिनेशन कमिटी को लेकर लगातार उठा रहे मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी से बात करने के लिए आरजेडी ने जगदानंद सिंह को अधिकृत कर दिया है. अगर दोनों को कोई शिकवा-शिकायत है तो जाकर जगदानंद सिंह से मिलें और अपनी बात कहें. जगदा बाबू उनकी बातों पर गौर करेंगे.