PATNA: एनडीए की सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने पिछले दिनों को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग की थी। अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी यही मांग कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में जल्द ही समन्वय समिति बनाने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से इसके गठन की मांग की है।
अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में हुए बवाल के बाद एनडीए के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जब इस पूरे बवाल को लेकर पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए तब इसका जवाब देने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को सामने आना पड़ गया।
बीजेपी-जेडीयू के बीच जारी बयान और पलटवार के बाद एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग कर दी। कहा कि इससे गलत मैसेज जा रहा है। यदि कमेटी का गठन नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम आ सकते हैं। अब जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी यही मांग कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार से कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन करने की मांग की है।